Saturday, August 14, 2010

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं (Happy Independence Day)


बचपन में स्वतंत्रता दिवस पर कुछ ज्यादा ही उल्लास होता था. स्कूल में झंडोतोलन, जबरदस्त नारेबाजी, उसके बाद जलेबी की मिठास, घर वापस आकर दूरदर्शन पर परेड देखना, और उसके बाद दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलना या शाम में दूरदर्शन पर ही देशभक्ति से ओत-प्रोत सिनेमा देखना. क्या दिन थे, सचमुच में देशभक्ति की जो भावना उस समय उमडती थी, वो विशुद्ध होती थी.

आजकल तो बस लालबत्ती पर रूककर फेरी वाले से झंडा लेकर गाडी में लगा लिया, थोडा बहस कर लिया आजादी और मौलिक अधिकारों पर, और देशभक्ति की इतिश्री हो गयी. मौलिक कर्तव्यों की बात तो हम नहीं ही करते.

शायद ६३वां स्वतंत्रता दिवस कुछ बदल सके, इसी आशा के साथ सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

No comments:

Post a Comment